सामने आया 2024 Skoda Superb और Kodiaq का इंटीरियर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 04:31 PM (IST)

ऑटो डेस्क.  2024 Skoda Superb और Skoda Kodiaq के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इनमें नया डिजाइन, अपडेटेड इंजन और अतिरिक्त फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में दोनों मॉडल्स के इंटीरियर का खुलासा किया गया है। 

PunjabKesari


Skoda Superb और Skoda Kodiaq इंटीरियर

Skoda Superb और Skoda Kodiaq में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.25-इंच डायगोनल वाली बिल्ट-इन स्क्रीन, 3 रोटरी डायल के साथ बटन दिए गए हैं। दो बाहरी रोटरी पुश-बटन आंतरिक तापमान के साथ ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए सीट हीटिंग/वेंटिलेशन को कंट्रोल करते हैं। वहीं सेंटर में वॉल्यूम, पंखे की गति, हवा की दिशा, स्मार्ट AC और ड्राइविंग मोड जैसे फंक्शन शामिल हैं। इसके अलावा दोनों में LED एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप, रियरव्यू मिरर में USB-C पोर्ट के साथ 15W पर स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

PunjabKesari


केबिन में किए गए ये बदलाव

2024 सुपर्ब और कोडिएक में 13-इंच की टचस्क्रीन के साथ 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इन कारों में गियर सिलेक्टर की स्थिति को बदला गया है। अब इसे स्टीयरिंग व्हील कॉलम में स्थानांतरित कर दिया है, जिससे आगे की सीटों के बीच काफी खाली जगह बच गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News