ग्लोबली पेश हुई 2024 Porsche Cayenne Turbo E-Hybrid, जानें भारत में कब देगी दस्तक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 03:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Porsche ने ग्लोबली अपनी 2024 Cayenne Turbo E-Hybrid कार से पर्दा उठा दिया है। यह कार बेहद पावरफुल है। यह पिछले टर्बो वेरिएंट की जगह लेगी। यह कार अगले साल भारत में दस्तक दे सकती है। चलिए जानते हैं इस कार के बारे में...


पावरट्रेन

PunjabKesari
Porsche Cayenne Turbo E-Hybrid में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 599hp की पावर जेनरेट करता है और इसे 176hp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। दोनों मिलाकर 739hp की संयुक्त पावर पैदा करते हैं। यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.7 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम गति करीब 295 किमी/घंटा है।

फीचर्स

PunjabKesari
इस कार में रेस-टेक्स हेडलाइनर, हीटेड GT स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, एल्युमीनियम डोर और डैश ट्रिम और 18-तरफा एडजस्टेबल लेदर की स्पोर्ट सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड, 12.6-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News