ग्लोबली पेश हुई 2023 Volkswagen Tiguan, जानें खासियत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 10:07 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Volkswagen ने अपनी 2023 Tiguan SUV से ग्लोबली पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे इस साल के अंत कर लॉन्च करेगी और तीसरी पीढ़ी की Tiguan अपने डिजाइन, इंटीरियर, फीचर्स और पावरट्रेन सहित कई बदलावों के साथ आएगी, जो भारत में Tiguan बेची जा रही है वह दूसरी पीढ़ी की है, जिसकी कीमत 35.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
पावरट्रेन
नई Volkswagen Tiguan में नया 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। ये इंजन 150 एचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। इलेक्ट्रिक मोटर अपनी शक्ति को 20 एचपी और 25 एनएम अतिरिक्त टॉर्क तक बढ़ा सकती है। इसी इंजन को प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम से भी जोड़ा गया है, जो केवल इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इस पावरट्रेन से पावर आउटपुट 272 एचपी तक जाता है। अन्य इंजन विकल्पों में 2.0 पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल वेरिएंट में पावर और टॉर्क आउटपुट 204 एचपी/320 एनएम और 265 एचपी/400 एनएम के बीच है। डीजल के लिए पावर और टॉर्क आउटपुट 193 एचपी/400 एनएम तक जाता है। सभी इंजन विकल्प में 6-स्पीड या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आएंगे।
फीचर्स
इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेस्चर कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 15.0-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक अपडेटेड विंडस्क्रीन HUD और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।