लॉन्च हुई 2023 Kawasaki Ninja 300 बाइक, 3.43 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 04:24 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 2023 Kawasaki Ninja 300 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। ये बाइक तीन कलर ऑप्शन- Lime Green, Candy Lime Green और Metallic MoondustGrey कलर में उपलब्ध होगी।
पावरट्रेन
2023 Kawasaki Ninja 300 बीएस6 फेस 2 को सपोर्ट करती है। इसमें 296cc का पैरेलल-ट्विन, 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 38.5bhp की मैक्सिमम पावर और 26.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
लुक और डिजाइन
कंपनी का कहना है कि नई कावासाकी निंजा 300 में लाइम ग्रीन पेंट थीम बेस कलर है, जिसमें लाल हाइलाइट्स के साथ फेयरिंग पर काले ग्राफिक्स हैं। बाइक की स्टाइलिंग को रेस से प्रेरित लाइवरी द्वारा बेहतर बनाया गया है। मॉडल का कैंडी लाइम ग्रीन पेंट, डुअल-टोन कलर थीम होने के कारण, साइड पैनल और फ्यूल टैंक पर अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ आता है। बाइक में ब्लैक स्प्लैश, पैनल और काउल पर हरे रंग का ओवरऑल डिजाइन है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक प्रदेश भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा: प्रदीप वर्मा

Recommended News

29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा आजसू पार्टी का महाधिवेशन

Varaha Jayanti: अपने भय को दूर करने के लिए आज का दिन है बेहद खास

Vishwakarma Puja: आज 50 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग, नौकरी-व्यापार से जुड़ी हर बाधा होगी दूर

J&K: अनंतनाग में 5वें दिन भी आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑप्रेशन जारी...हेलिकॉप्टर से हो रही तलाश