लॉन्च हुई 2023 Kawasaki Ninja 300 बाइक, 3.43 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 04:24 PM (IST)
ऑटो डेस्क. 2023 Kawasaki Ninja 300 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। ये बाइक तीन कलर ऑप्शन- Lime Green, Candy Lime Green और Metallic MoondustGrey कलर में उपलब्ध होगी।
पावरट्रेन
2023 Kawasaki Ninja 300 बीएस6 फेस 2 को सपोर्ट करती है। इसमें 296cc का पैरेलल-ट्विन, 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 38.5bhp की मैक्सिमम पावर और 26.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
लुक और डिजाइन
कंपनी का कहना है कि नई कावासाकी निंजा 300 में लाइम ग्रीन पेंट थीम बेस कलर है, जिसमें लाल हाइलाइट्स के साथ फेयरिंग पर काले ग्राफिक्स हैं। बाइक की स्टाइलिंग को रेस से प्रेरित लाइवरी द्वारा बेहतर बनाया गया है। मॉडल का कैंडी लाइम ग्रीन पेंट, डुअल-टोन कलर थीम होने के कारण, साइड पैनल और फ्यूल टैंक पर अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ आता है। बाइक में ब्लैक स्प्लैश, पैनल और काउल पर हरे रंग का ओवरऑल डिजाइन है।