कनेक्टेड कार टेक फीचर से लैस होगी 2022 मारुति बलेनो
punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 02:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki अगले हफ्ते अपनी प्रीमियम हैचबैक 2022 Baleno लॉन्च करने के लिए रेडी है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस नई बलेनो के कनेक्टेड कार टेक फीचर का टीज़र जारी किया है। आपको बता दें कि यह एक खास ऐप होगा जो एडवांस्ड टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें अमेजन एलेक्सा वॉयस कमांड के साथ 40 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर भी दिए जाएंगे।
कंपनी द्वारा जारी टीजर वीडियो से पता चलता है कि सुजुकी कनेक्ट एप में वाहन से संबंधित कई जानकारियां जैसे- फ्यूल गेज रीडिंग, ओडोमीटर, कार की ओवरऑल फंक्शनिंग के बारे में जानकारी देगा। कनेक्टेड कार टेक फीचर के अलावा, नई बलेनो को अन्य सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे कि नया 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 व्यू कैमरा और एक HUD स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा।
बात करें लुक्स और डिज़ाइन की तो 2022 मारुति सुजुकी बलेनो के एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है। इसके अलावा इंटीरियर को लेकर जो जानकारियां सामने आई हैं उसके अनुसार बलेनो के केबिन में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए नए स्विच, नई अपहोल्स्ट्री को शामिल किया जाएगा।
मारुति अगले हफ्ते 23 फरवरी को नई बलेनो को लॉन्च करने जा रही है। जिससे पहले इसके लिए बुकिंग्स स्टार्ट कर दी गई हैं। लॉन्च होने पर 2022 मारुति बलेनो का मुकाबला Tata Altroz, Hyundai i20 और Honda Jazz से होगा।