क्रिसमस से पहले बना विश्व रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2015 - 09:39 PM (IST)

कैनबरा: क्रिसमस आने को अभी कुछ दिन ही बाकी हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई शहर कैनबरा में ''क्रिसमस ट्री'' सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस ट्री में पांच लाख से अधिक लाइट्स का इस्तेमाल किया गया। इस कारनामे को गिनीज़ बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में जगह मिली है।

इस कारनामे को करने वाले शख्स का नाम डेविड रिचर्ड्स  है। डेविड ने इस 72 फीट के स्टील ट्री को खड़ा करने के लिए वोलन्टीयर्स की टीम एकत्र की। इसमें टिमटिमाने वाली 518,838 लाइट्स लगाई गईं हैं। डेविड ने इस क्रिस्मस ट्री को खास मकसद से बनाया है।
 
डेविड वैसे तो एक वकील हैं। लेकिन गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में क्रिस्मस थीम पर आधारित तीसरे रेकॉर्ड में उनकी एंट्री हो रही है। इस बार उन्होंने 5 साल तक जापान के ओसाका में यूनिवर्सल स्टूडियोस के पास रहने वाले एक रेकार्ड को तोड़ दिया है। जिसमें 118 फीट के जापानी ट्री ने 374,280 लाइट्स के साथ रिकॉर्ड बनाया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News