वाह! ये हैं हमारे नेता अब पढ़िए इनके बयान!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 03:52 AM (IST)

देश में चुनावी माहौल चल रहा है और विभिन्न दलों के नेता अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इनके पिछले एक सप्ताह के विवादास्पद बयान यहां दिए जा रहे हैं : 

* 23 नवम्बर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि ‘‘यदि किक्रेट विश्व कप फाइनल अहमदाबाद की बजाय कोलकाता या मुम्बई में होता तो भारत जीत जाता। भारतीय टीम ने सभी मैच जीते, सिवाय उस मैच के जिसमें ‘पापियों’ ने भाग लिया था। पापी लोग जहां भी जाते हैं अपने पाप साथ लेकर जाते हैं। भारत में क्रिकेट टीम का भी भगवाकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।’’
* 25 नवम्बर को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद सदस्य के.कविता ने ‘कोरूतला’ में एक चुनावी रैली में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ‘अबदाला शाह’ (झूठों का सरदार) करार देते हुए कहा कि ‘‘चुनावों के दौरान अमित शाह कुछ भी बोल सकते हैं।’’ 

* 25 नवम्बर को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में कहा ‘‘पिछले 20 वर्षों में कांग्रेस ने राहुल यान (गांधी) को 20 बार लांच किया परंतु यह यान हर बार क्रैश हो गया।’’
* इसी दिन राहुल गांधी ने निजामाबाद में भाजपा और बी.आर.एस. के बीच मौन गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘तेलंगाना में के.सी.आर. देश की सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस ने तेलंगाना में भाजपा के चारों टायर पंंक्चर कर दिए हैं और दिल्ली में भी ऐसा ही करेंगे।’’
* इसी दिन बी.आर.एस. के नेता तथा मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और राज्य के मंत्री के.टी. रामाराव ने राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बताते हुए कहा कि, ‘‘राहुल गांधी को इतिहास की जानकारी नहीं है तथा 2014 में ही अपनी ‘नौकरी’ गंवा देने के कारण वह आज बेरोजगार हैं।’’ 

* 26 नवम्बर को के.टी. रामाराव ने कहा, ‘‘राहुल गांधी की बातें मत सुनो। कहते हैं कि सत्ता में आने पर जॉब कैलेंडर जारी करेंगे। मुझे लगता है कि यह कैलेंडर ‘अप्रैल फूल डे’ पर जारी किया जाएगा। वह दिन राहुल गांधी का दिन है। वह ‘पप्पू दिवस’ है। वह सभी को मूर्ख बना रहे हैं।’’
* 26 नवम्बर को ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी भगवान राम के नाम पर वोट तथा नोट दोनों कमा रही है और राम के नाम पर धंधा कर रही है। रामशिला के लिए पैसे लिए लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं है। राम जन्म भूमि स्थल में लाखों की जमीन खरीद कर करोड़ों में बेच रहे हैं। 

* 26 नवम्बर को ही भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हैदराबाद में तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ (बी.आर.एस.) पर तंज कंसते हुए कहा, ‘‘बी.आर.एस. का मतलब है ‘भ्रष्टाचारी राक्षसवी समिति’  तथा कांग्रेस कमीशन, भ्रष्टाचार और अपराधिकरण की प्रतीक है।’’ 

* 26 नवम्बर को ही अमित शाह ने हैदराबाद की एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘कांग्रेस के विधायक चीनी माल की तरह हैं जिनकी कोई गारंटी नहीं। तेलंगाना में सत्तारूढ़ बी.आर.एस. और कांग्रेस के बीच डील हुई है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब है कि बी.आर.एस. को वोट देना। डील के अनुसार कांग्रेस तेलंगाना में चंद्रशेखर राव को फिर मुख्यमंत्री बनाएगी और बदले में बी.आर.एस. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने में मदद करेगी। एक अन्य चुनावी सभा में अमित शाह बोले, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की भ्रष्ट (सर) कार को गैराज में धकेलने का समय आ गया है और उसे रिटायरमैंट दे देनी चाहिए।’’

* 26 नवम्बर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में आरोप लगाया ‘‘कांग्रेस और बी.आर.एस. दोनों एक-दूसरे की कार्बन कापी हैं। कांग्रेस, के.सी.आर. एक समान-दोनों से रहो सावधान। अपनी कार का स्टीयरिंग किसी और को सौंप कर के.सी.आर. अपने फार्म हाऊस में शिफ्ट हो गए हैं।’’
हमारे नेताओं के इस तरह के बयान लोगों का मनोरंजन तो  कर सकते हैं, परंतु वोट किधर जाएगा, इसका पता तो 3 दिसम्बर को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद ही चलेगा।—विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News