भरी अदालत में महिला जज का शारीरिक शोषण पीड़िता ने सुप्रीमकोर्ट से इच्छा मृत्यु मांगी

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 04:36 AM (IST)

न्यायपालिका में भी घुस आए कुछ अवांछित तत्व इस पवित्र पेशे की बदनामी का कारण बन रहे हैं। इसी बारे बांदा (उत्तर प्रदेश) जिले में तैनात एक महिला जज ने सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा है कि : ‘‘7 अक्तूबर, 2022 को बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित कर रखा था। इसी दौरान बार एसोसिएशन के महामंत्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कई वकीलों के साथ कोर्ट कक्ष में घुस आए। मुझे भरी अदालत में गालियां दी गईं। मुझे अपमानित एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त भी किया गया।’’ 

‘‘कार्यस्थल पर यौन प्रताडऩा से सुरक्षा (प्रिवैंशन आफ सैक्सुअल हरासमैंट) सिर्फ दिखावा है। न कोई सुनने वाला है और न किसी को फर्क पड़ता है।’’ ‘‘जब मैं कहती हूं कि कोई नहीं सुनता तो इसमें शीर्ष अदालत भी शामिल है। एक जज और उसके सहयोगियों ने मेरा शारीरिक शोषण किया। मुझसे कहा गया कि मैं रात में उनसे मिलने आऊं।’’ महिला जज ने कहा, ‘‘न्याय की गुहार लगाते हुए मैंने 2022 में हाईकोर्ट में  और फिर जुलाई-2023 में हाईकोर्ट की इंटरनल कमेटी में शिकायत की परंतु 6 महीने में हजारों ई-मेल भेजने पर भी जांच तक शुरू नहीं हुई।’’ 

‘‘इस जांच में जिन्हें गवाह बनाया जा रहा है, वे सब उस जज के अधीन हैं। ऐसे में निष्पक्ष जांच संभव नहीं तथा न्याय मिलने की कोई आशा नहीं है। जब मैं स्वयं सारी आशाएं खो चुकी हूं तो दूसरों को क्या न्याय दूंगी!’’‘‘मैंने जांच चलने तक जज के तबादले की गुहार लगाई तो 8 सैकेंड में ही मेरी अपील डिसमिस कर दी गई तो मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी जिंदगी मेरे सम्मान और मेरे हृदय को ही डिसमिस कर दिया गया।’’‘‘मैंने यह सोच कर सिविल सेवा ज्वाइन की थी कि मैं लोगों के साथ न्याय करूंगी परंतु मेरे साथ ही अन्याय हो रहा है।’’ 

यह स्थिति न्यायपालिका में मौजूद कुछ काली भेड़ों के अपने ही साथियों के प्रति अवांछित और अनुचित व्यवहार को उजागर करती है। ऐसा आचरण करने वालों को सोचना चाहिए कि यदि कल को उनकी बेटी इस व्यवसाय में आए और उसके साथ ऐसा व्यवहार हो तो फिर वे क्या करेंगे। अत: इस तरह का आचरण करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने और पीड़ित महिला जज को तुरंत न्याय देने की जरूरत है।—विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News