‘नहीं थम रही विमानों में तकनीकी खराबी’ महिलाओं से छेड़छाड़ और उत्पात!

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 04:31 AM (IST)

रेल और बस यात्रा की तुलना में विमान यात्रा को अधिक सुविधाजनक माना जाता है परंतु अब पिछले कुछ समय से विमान यात्राओं में भी अनेक समस्याएं आने लगी हैं। पुरुष यात्रियों द्वारा महिला यात्रियों से छेड़छाड़ और शराब पीकर उल्टी-सीधी बातें करने तथा उत्पात आदि करने के अलावा विमानों के इंजनों में खराबी की घटनाएं लगातार हो रही हैं जिनके पिछले साढ़े 3 महीनों के चंद उदाहरण निम्न में दर्ज हैं : 

* 24 अप्रैल को ‘दिल्ली’ से ‘सिंगापुर’ जा रहे ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ के विमान में यात्रा कर रही एक भारतीय महिला को उसी विमान में यात्रा कर रहे एक युवक ने पीछे से आकर दबोच कर विमान के टायलैट में धकेल दिया।  
* 4 मई को ‘दिल्ली’ से ‘शिरडी’ जा रहे ‘इंडिगो’ के विमान में शराब के नशे में धुत्त एक यात्री ने एयर होस्टैस से कई बार छेड़छाड़ की। विमान के ‘जयपुर’ पहुंचने पर यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया। 
* 28 जून को फ्लाइट में ‘दुबई’ से जयपुर आ रही ‘एयर इंडिया एक्सप्रैस’ की एक फ्लाइट में शराब पी रहे एक यात्री को जब एयर होस्टैस ने रोका तो यात्री ने माफी मांगने की बजाय उसके साथ छेडख़ानी और बदतमीजी शुरू कर दी। 
उसने एयर होस्टैस को गलत तरीके से छुआ। पूरी यात्रा के दौरान वह युवक एयर होस्टैस के साथ बदतमीजी करता रहा और विमान के ‘जयपुर’ पहुंचने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।  
* 20 अगस्त को ‘इंडिगो’ के विमान में यात्रा कर रही एक महिला को विमान के ‘को-पायलट’ ने गलत ढंग से छुआ। 

* 6 सितम्बर को 180 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ  ‘कोच्चि’ से ‘अबुधाबी’ जा रहे ‘इंडिगो’ के विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विमान लगभग 2 घंटे हवा में रहा और अंतत: उसे वापस ‘कोच्चि’ की ओर मोड़ दिया गया तथा यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया।
* 11 सितम्बर को ‘स्पाइस जैट’ के ‘दिल्ली’ से ‘काठमांडू’ जाने वाले एक विमान के पिछले हिस्से में आग लगने की आशंका के कारण उसे वापस दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। 
* 11 सितम्बर को ही ‘कांडला’ (गुजरात) से मुम्बई जा रहे ‘स्पाइस जैट’ के एक विमान का पहिया टूट कर नीचे गिर गया जिसके परिणामस्वरूप चालक को विमान की एमरजैंसी लैंङ्क्षडग करवानी पड़ी और पायलट की सूझ-बूझ के कारण विमान में सवार 78 यात्रियों की जान बच गई।

* 11 सितम्बर को ही ‘सिंगापुर’ जाने वाले ‘एयर इंडिया’ के एक विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसके कैबिन का तापमान अचानक बढ़ जाने के कारण उसे वापस ‘दिल्ली’ हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। 
उल्लेखनीय है कि 12 जून, 2025 को ‘अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही सैकेंड के भीतर ‘एयर इंडिया’ के विमान को आग लगने की दुर्घटना में चालक दल के 12 सदस्यों सहित कुल 274 लोगों के प्राण चले गए थे।
हालांकि अहमदाबाद में ‘एयर इंडिया’ के विमान के भीषण अग्निकांड के बाद विमानन कम्पनियों ने कुछ सुधार किए होंगे परंतु उसके बाद भी विमानों में तकनीकी खामियां आना जारी है। 

उक्त घटनाओं से स्पष्टï है कि आजकल विमान यात्राएं भी अव्यवस्था और कुप्रबंधन का शिकार होती जा रही हैं, जिससे यात्रियों ही नहीं, बल्कि चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती दिखाई देने लगी है। 
विमानन कंपनियों तथा उनके प्रबंधकों के अलावा डायरैक्टर जनरल सिविल एविएशन (डी.जी.सी.ए.) को ये त्रुटियां दूर करने की ओर तुरंत ध्यान देने और सुरक्षा मापदंडों के उल्लंघन की दोषी पाई जाने वाली विमानन कम्पनियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने तथा जागरूक स्टाफ को पुरस्कृत करने की जरूरत है।—विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News