‘जनसंख्या में गिरावट से चिंतित पुतिन ने’ ‘रूस में लंच व कॉफी ब्रेक में सैक्स की इजाजत’ के बाद अब दिया रात में इंटरनैट और बिजली बंद करने का आदेश
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 04:57 AM (IST)
इस समय जहां जनसंख्या विस्फोट से जूझ रहे विश्व के अनेक देशों में जनसंख्या नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी घटती जनसंख्या से परेशान कुछ देश जनसंख्या बढ़ाने के लिए अनोखे फैसले कर रहे हैं। रूस सरकार भी जनसंख्या में कमी को लेकर चिंतित है। रूस में घटती जनसंख्या के अनेक कारणों में एक कारण फरवरी, 2022 से यूक्रेन के विरुद्ध जारी युद्ध भी है जिसमें रूस लगभग 7 लाख सैनिकों को गंवा चुका है। यही नहीं, एक तो वहां दम्पति कम बच्चे पैदा कर रहे हैं और दूसरा बड़ी संख्या में रूसी युवाओं के देश छोड़ जाने से यह संकट और भी बढ़ गया है।
इस समस्या से निपटने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कुछ माह पूर्व रूस के नागरिकों को ऑफिस में लंच और कॉफी ब्रेक के दौरान सैक्स करने की भी इजाजत दी थी और अब उन्होंने जन्म दर बढ़ाने के लिए एक और अनोखी तरकीब निकाली है, जिसमें रात को 10 बजे के बाद लाइट और इंटरनैट बंद करना, महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहन राशि देना, सरकार द्वारा कपल की पहली डेट का पूरा खर्च उठाना व ‘सैक्स मंत्रालय’ की स्थापना तक शामिल हैं।
रूसी संसद में ‘पारिवारिक सुरक्षा संबंधी समिति’ की अध्यक्ष ‘नीना ओस्तानिना’ का मानना है कि यह मंत्रालय जनसंख्या बढ़ाने के संबंध में तरह-तरह की तरकीबें खोजेगा। राष्ट्रपति पुतिन अतीत में रूसी महिलाओं को कम से कम 8 बच्चों को जन्म देने और बड़े परिवार बनाने की अपील भी कर चुके हैं। अब इस प्रश्र का उत्तर तो भविष्य ही देगा कि जनसंख्या बढ़ाने के उनके ये ‘अनूठे तरीके’ कितने सफल हो पाते हैं।—विजय कुमार