अब नितिन गडकरी ने कहा ‘मुझे वोट दो या न दो, तुम्हारी मर्जी’

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 04:21 AM (IST)

अपनी स्पष्टवादिता के लिए प्रसिद्ध केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा करते हुए मणिपुर से भाजपा सांसद ‘टापिर गाओ’ ने 21 मार्च, 2022 को कहा था, ‘‘गडकरी हैैं तो संभव है। वह मकड़ी के जाल की भांति देश में सड़कों का जाल बिछा रहे हैं। इसलिए मैंने उनका नाम ‘स्पाइडरमैन’ रख दिया है।’’ 

नितिन गडकरी अपने काम और बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बयान में उन्होंने 29 सितम्बर, 2022 को भारत को ‘गरीब लोगों का अमीर देश’ करार दिया और अब 27 मार्च, 2023 को नागपुर में ‘वनराई फाऊंडेशन’ की ओर से उन्हें ‘डा. मोहन धारिया राष्ट्र निर्माण पुरस्कार’ से सम्मानित करने के मौके पर बोलते हुए श्री गडकरी ने साफ-साफ कहा : 

‘‘मैं जैव ईंधन तथा वाटर शैड संरक्षण सहित कई प्रयोग कर रहा हूं। मैं यह काम प्यार से करता हूं  या जिद से करता हूं। इसीलिए मैं लोगों से कहता हूं कि यदि उन्हें मेरा काम पसंद आए तो वोट दें, नहीं तो मत दें।’’

‘‘मैं पॉपुलर पॉलिटिक्स और वोट के लिए मक्खन लगाने वालों में नहीं हूं। मैं नहीं तो कोई और जीत कर आएगा।’’ 
‘‘राजनीति पैसे कमाने का धंधा नहीं है। इसका मकसद सामाजिक कार्य, राष्ट्रीय मुद्दों को हल करना और विकास से जुड़े कार्य करना भी है। सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन ही राजनीति का मुख्य लक्ष्य है।’’ ‘‘इसलिए उम्मीद की जाती है कि राजनीति के माध्यम से समाज, विशेषकर गरीबों की सेवा की जाएगी।’’ 

पत्रकार ‘वैष्णवी वंजारी’ के अनुसार नितिन गडकरी के ऐसे बयान आने पर राजनीतिक टिप्पणीकार उनके बयानों के अलग-अलग अर्थ निकालने लगते हैं। चर्चा शुरू हो जाती है कि क्या वह नाराज हैं या पार्टी उन पर सख्त है?जो भी हो, श्री गडकरी ने अपने ताजा बयान में भी राजनीति की एक सच्चाई ही उजागर की है, अत: इसकी मनमानी व्याख्या करने की बजाय यदि सभी राजनीतिज्ञ उनकी तरह सोचने लगें तो देश के राजनीतिक वातावरण में कुछ सकारात्मक बदलाव अवश्य आ सकता है।-विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News