‘दुखद परिणाम पर पहुंचते’ ‘लिव-इन रिलेशनशिप!

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 04:19 AM (IST)

‘लिव-इन रिलेशनशिप’ या ‘सहमति संबंध’ एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें स्त्री और पुरुष बिना विवाह किए पति-पत्नी की भांति रहने के साथ-साथ आपस में शारीरिक संबंध भी बनाते हैं। कई जोड़े तो बच्चे भी पैदा कर लेते हैं। आपसी सहमति से कायम यह संबंध पश्चिमी देशों में आम बात है और उनकी देखा-देखी भारत जैसे देशों में भी यह बुराई फैलने लगी है।

भारत में 1978 में सुप्रीमकोर्ट ने पहली बार ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ को मान्यता दी थी। इनमें तलाक जैसे झंझट की नौबत तो नहीं आती, परंतु किसी एक साथी द्वारा धोखा देने से दूसरे साथी की जिंदगी नरक जरूर बन जाती है।  ‘राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो’ ने भी कहा है कि देश में पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रेम, असफल प्रेम, धोखा तथा अवैध सम्बन्धों को लेकर होने वाली हत्याओं में काफी वृद्धि हुई है, जिसके 3 महीनों के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :

* 26 जुलाई को ‘सोहना’ (हरियाणा) में राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल ‘रवींद्र’ ने अपनी लिव-इन पार्टनर ‘संगीता’ जो 3 वर्ष की एक बच्ची की मां थी, की गला घोंट कर हत्या कर दी। ‘संगीता’ 2 वर्ष पूर्व अपने पति की मृत्यु के बाद से ‘रवींद्र’ के साथ रह रही थी। 
* 14 अक्तूबर को ‘दिल्ली’ के ‘मुनीरका’ इलाके में ‘मणिपुर’ की ‘थेम्पी खोंगसाई’ नामक महिला मृत पाई गई तथा मणिपुर का ही रहने वाला उसका ‘लिव-इन’ पार्टनर ‘थांगजान विनी मेइती’ बाथरूम में गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा मिला। दोनों 3 वर्ष से ‘लिव-इन’ में रह रहे थे। घटना के दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों की गर्दन से खून बह रहा था और घटनास्थल पर एक चाकू पड़ा था।
* 19 अक्तूबर को ‘दिल्ली’ के ‘नबी करीम’ इलाके में  ‘शालिनी’ नामक एक गर्भवती युवती की उसके पूर्व ‘लिव-इन’ पार्टनर ‘आशू’ ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। ‘शालिनी’ को बचाने की कोशिश में ‘आशू’ का मुकाबला कर रहा ‘शालिनी’ का पति घायल हो गया जबकि ‘आशू’ मारा गया। 

* 27 अक्तूबर को ‘दिल्ली’ के ‘गांधी विहार’ में यू.पी.एस.सी.  (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ‘रामकेश मीणा’ का गला-सड़ा शव बरामद होने के सिलसिले में ‘दिल्ली पुलिस’ ने ‘फोरैंसिक साइंस’ में बी.एस-सी. कर रही उसकी 21 वर्षीय ‘लिव- इन’ पार्टनर ‘अमृता चौहान’, उसके पूर्व प्रेमी ‘सुमित’ व ‘सुमित’ के दोस्त ‘संदीप’ को गिरफ्तार किया। 
‘अमृता चौहान’ के अनुसार ‘रामकेश’ के पास उसके अश्लील वीडियो थे और बार-बार कहने पर भी वह उन्हें डिलीट नहीं कर रहा था। इस कारण वह परेशान थी और इन तीनों ने ‘रामकेश मीणा’ की हत्या की साजिश रची। 
* 3 नवम्बर को ‘कानपुर’ (उत्तर प्रदेश) के ‘रायपुरवा’ में ‘लिव-इन’ में रहने वाली एक महिला ‘भारती देवी’ की हत्या के आरोप में ‘रोहित’ उर्फ ‘वाहिद’ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
‘वाहिद’ के अनुसार ‘भारती देवी’ के 5 और भी पुरुष मित्र थे, जो आए दिन उससे मिलने के लिए आया करते थेे। ‘भारती’ शराब तथा अन्य नशों की भी आदी थी जिससे वह काफी परेशान रहता था। 
* ...और अब 5 नवम्बर, 2025 को ‘सूरत’ (गुजरात) जिले के ‘कोसंबा’ में एक युवक ‘रवि शर्मा’ को अपनी ‘लिव-इन पार्टनर ‘काजल देवी’ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार ‘रवि शर्मा’ के किसी अन्य महिला से भी सम्बन्ध होने के कारण दोनों में झगड़ा होता रहता था। 
* 5 नवम्बर को ही ‘गुरुग्राम’ (हरियाणा) के ‘डूंडा हेड़ा’ में पुलिस ने एक मकान में बैड के नीचे छिपाई गई ‘अंगूरी देवी’ नामक  महिला की लाश बरामद की जिसकी हत्या करने के बाद उसका ‘लिव-इन’ पार्टनर ‘अनुज’ फरार हो गया।
उच्च प्राचीन भारतीय संस्कृति को देखते हुए नि:संकोच यह बात कही जा सकती है कि लिव-इन रिलेशन किसी भी दृष्टिï से भारतीय परिवारों के अनुकूल नहीं है। यह एक ऐसी बुराई है जिसका परिणाम अधिकतर दुखद ही निकलता है। अत: सरकार को इस संबंध में कोई कानून अवश्य बनाना चाहिए ताकि इस बुराई से मुक्ति मिल सके।—विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News