देश में आवारा जानवरों का आतंक दुर्घटनाओं से हो रही मौतें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 05:21 AM (IST)

देश में सड़कों तथा रेल पटरियों के आसपास घूम रहे आवारा जानवर गंभीर दुर्घटनाओं और लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं :

  • 04 अक्तूबर को दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर उत्तर प्रदेश के ‘वैर’ (बुलंद शहर) स्टेशन के निकट जम्मू से मूरी जा रही जम्मू-तवी एक्सप्रैस के आगे आवारा गाय आने से इसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया।
  • 31 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशु से बाइक की टक्कर के चलते एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। 
  • 17 नवम्बर को पांवटा साहिब में सड़क पर आवारा पशु को बचाते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार चालक की जान चली गई।
  • 18 नवम्बर को बुलंद शहर के नरसेना थाना क्षेत्र में घूम रही आवारा गाय से टकरा कर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। 
  • 19 नवम्बर को तलवाड़ा के निकट गांव ‘चौधरी दे बाग’ के निकट सड़क पर घूम रही गायों को बचाते हुए ट्रक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा  गया जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला और उसके दोहते की मौत हो गई। 
  • 21 नवम्बर को राजस्थान के नागौर में सड़क पर सामने से कोई आवारा मवेशी आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में एक कार पलट कर खाई में जा गिरी जिससे 2 लोगों की मौत और 3 अन्य घायल हो गए। 
  • 21 नवम्बर को ही राजस्थान के बस्सी में दूध लेने जा रही एक महिला की सड़क पर लड़ रहे 3 सांडों द्वारा टक्कर मार देने से मौत हो गई। 
  • 21 नवम्बर को ही जालंधर में शेर सिंह कालोनी के निकट मोटरसाइकिल पर जा रहे एक युवक के आगे आवारा सांड आ जाने से हुई दुर्घटना के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
  • इसी तरह की सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उसे फटकार भी लगाई है। 
  • यह समस्या निर्बल या बेकार हो चुके मवेशियों की देखभाल करने की बजाय लोगों द्वारा उन्हें खुला छोड़ देेने से पैदा हुई है। अत: मवेशियों से अपनी रोजी-रोटी चलाने वालों को उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ कर उन्हें बेसहारा नहीं छोडऩा चाहिए। सरकार को भी इस बारे कोई एक्शन प्लान बनाने की आवश्यकता है। -विजय कुमार

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News