‘नए वर्ष (2025) की खूनी शुरूआत’ ‘धमाकों, हत्याओं, दुर्घटनाओं में मौतें’
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:37 AM (IST)
नववर्ष 2025 के पहले दिन 1 जनवरी को जब लोग नववर्ष का स्वागत कर ही रहे थे, अनेक जगहों पर दुखद घटनाओं ने लोगों की खुशियों को गम में बदल दिया और अगले दिन 2 जनवरी को भी यह सिलसिला जारी रहा जिसके चंद उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :
* अमरीका में वर्ष के पहले दिन 4 हिंसक घटनाएं हुईं। ‘लुसियाना राज्य’ में नववर्ष मना रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने अपना तेज रफ्तार पिकअप ट्रक चढ़ा दिया जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत तथा 35 से अधिक लोग घायल हो गए। होनोलूलू में एक ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत और 20 अन्य घायल हो गए तथा लास वेगास में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के होटल के बाहर ‘टेस्ला साइबरट्रक’ में विस्फोट से एक व्यक्ति मारा गया जबकि न्यूयार्क के एक नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए।
* जर्मनी में नववर्ष पर आतिशबाजी के दौरान विभिन्न शहरों में हुई दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई।
* यूरोपियन देश ‘मोंटेनेग्रो’ की राजधानी ‘पाडगोरिका’ से 30 किलोमीटर दूर ‘सेटिनजे’ शहर में एक हथियारबंद शूटर अंधाधुंध गोलीबारी करके 2 बच्चों सहित 10 लोगों की हत्या करके फरार हो गया।
* गाजापट्टïी पर इसराईली हमले में बच्चों और महिलाओं सहित कम से कम 12 फिलिस्तीनियों की मौत तथा अनेक घायल हो गए।
* पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में डेरा इस्माइल खां जिले में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाओं में 1 बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई।
* फ्रांस में नववर्ष की रात हिंसा और उपद्रवों के दौरान लगभग 1000 कारों को जला दिया गया और कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक सम्पत्तियों को क्षति भी पहुंचाई।
* 2 जनवरी को गाजा पट्टी में इसराईली हमले में 3 बच्चों तथा 2 पुलिस अधिकारियों सहित 18 लोग मारे गए।
नववर्ष पर भारत भी दुखद घटनाओं से बच नहीं पाया और यहां भी देश के विभिन्न भागों में 1 और 2 जनवरी को दर्दनाक घटनाएं घटीं :
* लखनऊ में अरशद नामक एक युवक को घरेलू विवाद के कारण अपनी मां और 4 बहनों की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* हजारीबाग (झारखंड) में अपनी पत्नी से झगड़ रहे एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर कुएं में छलांग लगा दी, जिसे बचाने के लिए 4 व्यक्ति कुएं में कूद गए और पांचों की मौत हो गई।
* उत्तराखंड में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक महिला लापता और 12 लोग घायल बताए जाते हैं।
* नववर्ष पर सुबह सवेरे नई दिल्ली में पहले तो एक दम्पति ने अपने परिवार के साथ नए वर्ष का जश्न मनाया और फिर मकान की पहली मंजिल में स्थित अपने कमरे में आकर दोनों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
* नई दिल्ली में ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक कैफे के मालिक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके लिए उसके परिजनों ने उसकी पत्नी तथा ससुराल वालों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है।
* नववर्ष की मध्य रात्रि को जलगांव (महाराष्ट्र) के एक गांव में मंत्री गुलाब राव पाटिल की कार द्वारा गांव के एक युवक को धक्का मार देने के बाद भड़के विवाद में आक्रोषित लोगों ने न केवल ड्राइवर को पीट डाला बल्कि पथराव और आगजनी शुरू कर दी। इस सारी घटना में एक दर्जन से अधिक दुकानों और आधा दर्जन कारों को आग की भेंट कर दिया गया।
* 2 जनवरी को ‘बेलगावी’ (कर्नाटक) जिले के ‘चिक्कोडी’ में एक महिला ने अपने पति को अपनी बेटी से बलात्कार करने की कोशिश करते देख उसके सिर पर भारी पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी।
* 2 जनवरी को ‘मालदा’ जिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद ‘बाबला सरकार’ की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इसी दिन ‘नवी मुम्बई’ में 2 अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कर्मी को रेलगाड़ी के आगे धक्का देकर मार डाला। वर्ष 2025 में रक्तपात की भविष्यवाणी की गई थी जो नववर्ष के पहले ही 2 दिनों में सामने आई उक्त घटनाओं से सच होती लगती है परंतु हम तो यही चाहेंगे कि जो हुआ सो हुआ, बाकी वर्ष अच्छा बीते यही हमारी कामना है।—विजय कुमार