अमरीका ने H-1B वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग स्थगित की

Friday, Mar 17, 2017 - 04:29 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने आज एच-1बी वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है। अप्रैल के पहले सप्ताह में कार्य वीजा के लिए आने वाले बड़ी संख्या में आवेदनों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। एच-1बी वीजा भारतीय आईटी कंपनियों तथा पेशेवरों के बीच काफी लोकप्रिय है।

अमरीकी नागरिकता तथा आव्रजन सेवाएं (यूएससीआईएस) की कार्यवाहक निदेशक लोरी साइलएब्बा ने सदन के सदस्यों को बताया कि एच-1बी कार्यक्रम को स्थगित नहीं किया गया है। हमने प्रीमियम प्रोसेसिंग स्थगित की है। इसका मतलब है कि हमें आवेदनों की प्रोसेसिंग 15 दिन में करनी होगी। अमरीका वित्त वर्ष 2017-18 के लिए एच-1बी कार्य वीजा के लिए आवेदन तीन अप्रैल से स्वीकार करना शुरू करेगा।

सांसदों के सवाल पर लोरी ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह मे यूएससीआईएस को दो लाख या इससे अधिक एच-1बी आवेदन मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रीमियम प्रोसेसिंग नहीं कर पाएंगे। यदि एक सप्ताह में हमें दो लाख आवेदन मिलेंगे तो एेसा करना संभव नहीं है। इसे अस्थाई रूप से स्थगित किया गया है।

Advertising