Apple कंपनी के अमरीका स्थित नए मुख्यालय की तस्वीरें आई सामने!

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 05:55 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्कोः एपल कंपनी के अमेरिका स्थित नए मुख्यालय की तस्वीरें सामने आई हैं। कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में बन रहे इस 'एपल पार्क' का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। यहां सोलर पैनल व कांच लग चुके हैं और दिन-रात यहां बड़ी संख्या में श्रमिक बचे हुए निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटे हैं। यहां 13 हजार कर्मचारी बैठ सकेंगे।

आगामी कुछ महीनों में यहां कर्मचारी काम शुरू कर देंगे। एपल पार्क का डिजाइन किसी स्पेसशिप की तरह ही बनाया गया है। इस मुख्यालय को परिवर्तन के अनुरूप बनाया गया है। यहां साल के 70 फीसदी समय में एयर कंडिश्नर के बजाय प्राकृतिक हवा का उपयोग होगा। इतना ही नहीं, इमारत के उन्हीं हिस्सों में कम खपत वाली एल.ई.डी.लाइटिंग लगेगी, जहां रोशनी की कमी हो। बाकि हिस्से में कर्मचारी केवल प्राकृतिक रोशनी में काम करेंगे।

PunjabKesari



ये होगी मुख्यालय की खास बांते
-175 एकड़ में फैला है कैंपस।
-80 फीसदी क्षेत्र में होंगे पेड़-पौधे।
-05 अरब डॉलर लागत।
-80 एकड़ में फैली है पार्किंग, एक समय में एक हजार साइकिल रख सकेंगे।
-1 हजार सीट वाला ऑडिटोरियम, जिम, 3 लाख स्क्वायर फीट में होगी 'रिसर्च स्पेस'।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News