प्रतिबंध हटने से पहले ईरान ने अमेरिकी नौसेना को किया था रिहा

Tuesday, Jan 19, 2016 - 04:40 PM (IST)

वाशिंगटनः ईरानी सेना की ओर से पिछले सप्ताह अमेरिका के 10 नौसैनिकों की गिरफ्तारी की गई, लेकिन एक दिन बाद सभी को रिहा कर दिया गया।  

अमेरिकी सेना की ओर से  जारी बयान में कहा कि समुद्र में गश्त कर रहे 10  नौसैनिकों को सीमा उल्लंघन के मामले में 12 जनवरी को ईरान के इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड ने गिरफ्तार किया था,पर दूसरे दिन करीब 15 घंटे बाद सभी को रिहा कर दिया गया।

इस दौरान ईरानी गार्ड तथा अमेरिकी नाविकों के बीच तीखी बहस भी हुई। उन्होंने कहा कि नौसैनिकों को सुरक्षित रिहा किया गया। विश्व के 6 शक्तिशाली देशों की ओर से ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाने से कुछ दिन पहले नौसेना की रिहाई की गई।

इसे राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कूटनीति की शक्ति करार दिया था।  विदेश मंत्री जॉन केरी ने एक समचार चैनल से कहा कि नौसेना की गिरफ्तारी के बारे में पता चला तब उन्हें काफी निराशा तथा गुस्सा आया ।  इस मामले को तत्काल ईरान के समक्ष उठाया था। हालांकि इस मामले में ईरान के साथ हुई बातचीत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी।  

Advertising