मंगल की अंत: संरचना के अध्ययन के लिए नासा पहला मिशन भेजने की तैयारी में

Tuesday, May 01, 2018 - 08:20 AM (IST)

लॉस एंजल्स, (प.स.): मंगल की अंत: संरचना के अध्ययन के लिए नासा का पहला मिशन इसी हफ्ते उड़ान भरेगा। अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी ने यह जानकारी दी। भूकंपीय जांच, भूमंडल को मापने के शास्त्र और ऊष्मा के आवागमन (इनसाइट) का इस्तेमाल करते हुए इंटीरियर एक्सप्लोरेशन अमरीका के वेस्ट कोस्ट से जाने वाला पहला ग्रहीय मिशन है।

अमरीका के अधिकतर अंतरग्रहीय मिशन फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सैंटर (के.एस.सी.) से रवाना होते हैं जो देश के ईस्ट कोस्ट में स्थित है। यह गहन अंतरिक्ष में क्यूबसैट तकनीक का पहला परीक्षण होगा। यह ऐसा डिजाइन है जो भविष्य के मिशनों के लिए नई संचार और नौवहन क्षमताओं को परखेगा और इनसाइट संचार को बढ़ावा दे सकता है। इनसाइट को 5 मई को सुबह 7.05 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4.35 बजे) कैलीफोर्निया में वांडेनबर्ग वायुसैनिक अड्डे के स्पेस लॉन्च कॉम्पलैक्स-3 से यूनाइटेड लॉन्च अलाइंस (यू.एल.ए.) एटलस 5 रॉकेट से छोड़ा जाएगा। 

Niyati Bhandari

Advertising