गेहूं की खरीद 16% बढ़कर 3 करोड़ टन हुई

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू विपणन वर्ष में अभी तक गेहूं की खरीद 16 प्रतिशत बढ़कर 3 करोड़ 18.7 लाख टन हो गई है और इसके सरकार द्वारा तय 3.2 करोड़ टन के खरीद लक्ष्य को पार करने की संभावना है। सरकारी उपक्रम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य सरकारों की एजेंसियों ने विपणन वर्ष 2017-18 (अप्रैल-मार्च) की इसी अवधि में दो करोड़ 75.7 लाख टन गेहूं की खरीद की थी।

वर्ष 2017-18 में कुल गेहूं की खरीद 3 करोड़ 8.2 लाख टन थी तथा सरकार ने भारी उत्पादन के अनुमान को देखते हुए अधिक खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था। एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "गेहूं की खरीद में वृद्धि हुई है क्योंकि इस साल अधिक खरीद केंद्रों की स्थापना की गई थी। इसके परिणामस्वरूप अधिक से अधिक किसान अपने उत्पादन बेचने के लिए केन्द्र सरकार के पास आ रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए 18,326 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि पिछले साल ऐसे क्रय केन्द्रों की संख्या 17,304 थी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि गेहूं की खरीद अपने लक्ष्य को पार कर जाएगी।   

आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में गेहूं की खरीद 2018-19 में अभी तक बढ़कर एक करोड़ 24.8 लाख टन हो गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में एक करोड़ 15.5 लाख टन का हुआ थाा। इसी तरह, हरियाणा में गेहूं की खरीद पहले के 73.6 लाख टन से बढ़कर 87.1 लाख टन तक पहुंच गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह पहले के 16 लाख टन से बढ़कर 30.3 लाख टन हो गया है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News