महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस का फसल सुरक्षा कारोबार के लिए सुमीतोमो के साथ संयुक्त उद्यम बनाया

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 04:01 PM (IST)

मुंबईः महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस ने शुक्रवार को जापान की सुमितोमो कॉर्पोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य महिंद्रा एग्री के फसल सुरक्षा कारोबार का विस्तार करना और अगले 5 वर्ष में वार्षिक बिक्री को 10 करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। नई कंपनी का नाम महिंद्रा समिट एग्रीसाइंस लिमिटेड रखा गया है। इसमें महिंद्रा की 60 प्रतिशत और सुमितोमो की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। 

सुमितोमो कॉर्पोरेशन समूह फसल देखभाल समेत कई उद्योगों में अग्रणी कंपनी है और उसकी नई फसल संरक्षण प्रौद्योगिकियों तक आसान पहुंच है जबकि महिंद्रा एग्री, महिंद्रा एंड महिंद्रा की अनुषंगी कंपनी है। दोनों कंपनियों की एकजुटता महिंद्रा एग्री के फसल सुरक्षा कारोबार को वृद्धि के अगले चरण पर ले जाएगा। महिंद्रा एग्री के प्रबंध निदेशक और सीईओ अशोक शर्मा ने कहा कि कंपनी पहले से फसल संरक्षण कारोबार में है। संयुक्त उद्यम के जरिए हम अगले 5-6 साल में 10 करोड़ डॉलर (700 करोड़ रुपए से अधिक) की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News