घर के सामने न हो ये चीजें, करना पड़ सकता है रोगों अौर आर्थिक तंगी का सामना

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 10:32 AM (IST)

घर की वस्तुअों में बदलाव करके वास्तुदोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है परंतु    घर को वास्तु के अनुसार सजाने-संवारने से लाभ नहीं होता, घर के मुख्य द्वार के सामने की चीजें भी अपना प्रभाव दिखाती हैं। मुख्य द्वार के सामने कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो नकारात्मक ऊर्जा में बढ़ौतरी करती हैं, जिससे पारिवारिक सदस्यों को रोगों अौर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। 


* घर के सामने वृक्ष या खंभा होने पर बच्चों को कोई न कोई दुःख रहता है। वे शांति से जीवन यापन नहीं कर पाते।

 

* मुख्य द्वार के सामने गढ्डा अथवा कुंआ होने पर पारिवारिक सदस्यों को मानसिक रोग और तनाव का सामना करना पड़ता है।

 

* मेन गेट के सामने कीचड़ या गंदगी न हो क्योंकि ऐसा होने पर परिवार में उदासी का माहौल रहता है। 

 

* जिन घरों के सामने गंदा पानी इकट्ठा रहता हो उस घर के पारिवारिक सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

 

* मुख्य द्वार के सामने घर का मंदिर नहीं बनाना चाहिए। मेन गेट के सामने मंदिर बनाने से घर में देवी-देवता निवास नहीं करते अौर कष्टों को झेलना पड़ता है।

 

* मुख्य द्वार के दरवाजे अंदर की अोर खुले तो शुभ होता है। जिन घरों का मुख्य द्वार बाहर की अोर खुले उन्हें दरवाजे पर वंदरवार लगाना चाहिए


* घर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन स्वास्तिक, ओम जैसे शुभ चिह्न बनाए। ऐसा करने से  नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं करती।


*  घर के आंगन में सूखे या कांटेदार पौधे न रखें। इस प्रकार के पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं।


* घर के मुख्य द्वार के सामने कचरे का डिब्बा न रखें। ऐसा करने पर पारिवारिक सदस्यों में लड़ाई-झगड़े होते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News