भारी बारिश से गंगोत्री मार्ग 16 मीटर धंसा, चार धाम यात्रा प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 09:26 AM (IST)

उत्तरकाशी: गंगोत्री राजमार्ग डबरानी व सुक्की के मध्य सोनगाढ़ के पास बारिश व नदी के कटाव के कारण मार्ग का लगभग 16 मीटर भाग धंसने से चार धाम यात्रा प्राभावित हो गई है। भारी बारिश के कारण गंगोत्री राजमार्ग कई स्थानों में भूस्खलन, धंसाव व चट्टानों के खिसकने से अवरुद्ध हो रहा है। वहीं गंगा-यमुना व इनकी सहायक नदियों में जल स्तर बढ़ गया है।

गंगोत्री मार्ग में नालूपानी, हेलगू, डबरानी, सुक्की व सुनगर में स्थिति खराब है और यहां बार-बार सड़क बंद हो रही है। गौरतलब है कि पिछले 48 घंटों से जिले में बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच डबरानी व सुक्की के मध्य सोनगाढ़ के पास बारिश व भागीरथी नदी के कटाव के कारण मार्ग का जो लगभग 16 मीटर भाग क्षतिग्रस्त हुआ है।

आपातकालीन परिचालन केन्द्र में डी.एम. डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से लगातार सड़क मार्ग व यात्रियों हेतु आवश्यक सुविधाओं के संबंध में अपडेट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर जिला प्रशासन, एस.डी.आर.एफ पुलिस प्रशासन व एस.डी.एम. अनुराग आर्य झाला व भटवाड़ी में मौजूद हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सुक्खी, झाला व गंगोत्री में करीब 100 यात्री विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर रुके हुए हैं। यात्रियों को भोजन व जलपान आदि व्यवस्था कर सकुशल वहां से निकाला जा रहा है। डी.एम. ने कहा कि यात्रियों को स्थानीय वाहन द्वारा नि:शुल्क उत्तरकाशी के लिए भेजा जा रहा है।

उत्तरकाशी में यात्रियों को ठहरने व उनके जलपान की व्यवस्था बिरला धर्मशाला, दरगाह व कैलाश आश्रम में की गई है। उन्होंने सड़क क्षतिग्रस्त होने कारण उक्त स्थान पर 16 मीटर का वैली ब्रिज का कार्य बी.आर.ओ. एवं लो.नि.वि. द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ददनपाल, अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News