मोटोरोला ने दिया ब्लूटूथ हेडसेट मोटो-हिंट का टिनी वर्जन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2015 - 03:55 PM (IST)

जालंधर। वैसे तो मोटोरोला का नया मोटो-G थर्ड जनरेशन स्मार्टफोन अगले हफ्ते लांच होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने अपने सेकंड जनरेशन हेडसेट मोटो-हिंट को मामूली फेरबदल के साथ चुपचाप जारी कर दिया है। नई पीढ़ी के लिए इस नए ब्लूटूथ हेडसेट की छोटी डिजाइन को बरकरार रखा गया है। देखने में यह लगभग एक कान प्लग की तरह लगता है। 
 
मोटो-हिंट हेडसेट से आप 17 घंटे तक बात कर सकते हैं, जो कि पहले की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक है। इसमें वाइस कंट्रोल और ऑडियो को अपग्रेड किया गया है। इसमें आपको हर समय नोटिफिकेशन चैक करना और एप्स को कंट्रोल करना भी आसान होगा। इसे किसी भी स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका दाम 130 डॉलर तय किया गया है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News