भारत की आस्ट्रेलिया पर जीत रही थी यादगार

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली: वर्ष 1998 में बंगलादेश के ढाका में हुई पहली आई.सी.सी. चैम्पियंस ट्राफी को मिनी वर्ल्डकप का नाम दिया गया था और इसमें भारत की आस्ट्रेलिया पर जीत यादगार रही थी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आई.सी.सी.) ने एकदिवसीय विश्वकप के साथ-साथ चैम्पियंस ट्राफी की शुरूआत 1998 में की जिसका आयोजन ढाका में किया गया। हालांकि बंगलादेश की टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी लेकिन बंगलादेश के लोगों ने इस टूर्नामैंट को हाथों हाथ लेकर पहली बार में ही लोकप्रिय बना दिया। न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच एक प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसे न्यूजीलैंड ने जीतकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।

8 टीमों के क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ हुआ।  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने प्रिय प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अक्तूबर 1998 को इस मैच में एक और मास्टर क्लास पारी खेली। सचिन ने 128 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 141 रन बनाए। सचिन 46वें ओवर की पहली गेंद पर रनआऊट हुए। राहुल द्रविड़ ने 48 और अजय जडेजा ने 71 रन बनाए। ये दोनों खिलाड़ी भी रनआऊट हुए। भारत ने 8 विकेट पर 307 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

इसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम मार्क वॉ के 74 रन के बावजूद 48.1 ओवरों में 263 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 44 रन से जीतलिया। सचिन ने गेंदबाजी में भी तगड़े हाथ दिखाते हुए 38 रन पर 4 विकेट झटक लिए और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। भारत का सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के साथ मुकाबला हुआ।

भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 242 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 47 ओवरों में 4 विकेट पर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 92 रन से पराजित किया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवरों में 245 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 47 ओवरों में 6 विकेट पर 248 रन बनाकर खिताब जीत लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News