लालू जी की अधूरी लड़ाई को पूरा करने के लिए हम हैं तैयारः तेजस्वी

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 11:00 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने न्याय यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों, दलितों की लड़ाई लड़ने के लिए अगर लालू जी को 100 साल भी जेल में रहना पड़े तो वह इससे डरने वाले नहीं हैं। लालू जी की इस अधूरी लड़ाई को पूरा करने के लिए हम तैयार हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिता जी को झूठे केस में फंसाया गया है। इसके अतिरिक्त मेरी बहन और जीजा जी पर भी झूठा केस बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है लेकिन इन सबसे हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं शेर का बच्चा हूं इन मुसीबतों के सामने कभी अपना सिर नहीं झुकाऊंगा। 

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में किसानों और गरीबों की हालत बहुत ही खराब है फिर भी नीतीश कहते हैं कि बिहार में बहार है नीतीश की सरकार है। नीतीश ने बिहार को कहीं का भी नहीं छोड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News