शनिवार से चार दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर आ रहे हैं गृहमंत्री

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 08:06 PM (IST)

जम्मू: केन्द्रिय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं। यह उनका चार दिवसीय दौरा होगा। कश्मीर में वार्ता के लिए उनका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है और स्वयं गृहमंत्री भी इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वह खुले दिमाग से जम्मू कश्मीर जा रहे हैं और वह हर उस व्यक्ति से मिलने को तैयार हैं जो उनसे मिलना चाहता है क्योंकि सरकार समस्या का समाधान करना चाहती है।


गृहमंत्री के साथ गृह सचिव राजीव गौबा और गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने दौरे के दौरान राज्यपाल एन एन वोहरा और सीएम महबूबा मुफ्ती से मिलेंगे और जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री पैकेज के तहत जम्मू कश्मीर में हो रहे विकास की भी समीक्षा करेंगे। राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों से भी मिल सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News