ट्रिपल तलाक पर बोली राबड़ी देवी- PM मोदी के पाले में गेंद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली: तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में मुस्लिम महिलाओं की जीत हुई है। मंगलवार को कोर्ट ने तीन तलाक पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इन प्रथा को खत्म कर दिया है। जहां एक तरफ मुस्लिम महिलाओं तीन तलाक पर आजादी मिली है तो वहीं लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सर्वोच्च न्यायालय के तीन तलाक के फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि अब संसद में भाजपा को कानून बनाना है। अब देखना होगा कि मुस्लिम समुदाय के भाई-बहनों के लिए वे क्या सोचते हैं? अब तो गेंद प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के पाले में है। देखते हैं, ये कैसा कानून बनाते हैं। 

अभी इस फैसले पर कमेंट उचित नहीं: लालू
उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ राहत में सरकार पूरी तरह विफल है और लोगों को राहत मुहैया नहीं करा रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से किसी को ज्यादा खुश और दुखी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अभी पूरे मामले का अध्ययन कर रहे हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी अध्ययन कर रहा है। इस्लामिक कानून में धर्म को मानने वाले लोगों की अपनी सोसाइटी है। हमलोग भी कोर्ट के फैसले को देखेंगे तब विस्तार से कमेंट करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News