तेजस्वी को इस्तीफा देने से रोक रही राबड़ी देवी!

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में भ्रष्टाचार के मामले पर घिरे डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर विवाद जारी है। इस मुद्दे पर महागठबंधन में पड़ी दरार भी अब साफ दिखाई दे रही है। जेडीयू, आरजेडी सहित कांग्रेस नेता इस विवाद का जल्द से जल्द निपटारा चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार लालू चाहते हैं कि तेजस्वी यादव इस्तीफा दें लेकिन राबड़ी देवी तेजस्वी के इस्तीफे के पूरी तरह खिलाफ हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

लालू और नीतीश के बीच बातचीत बंद
सूत्रों के मुताबिक अगर जेतस्वी इस्तीफा दे देतें हैं तो तो आरजेडी के सभी मंत्री भी इस्तीफ दे देंगे लेकिन सरकार को बाहर से समर्थन जारी रहेगा। लालू यादव की ओर से महागठबंधन से रिश्ता नहीं तोडऩे की कोशिश होगी। खबरों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच बातचीत तक बंद हो गई है। इसके बाद आरजेडी ने इस मामले को लेकर अपनी पार्टी के विधायकों की मीटिंग बुलाई। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में ज्यादातर लोगों ने लालू के किसी भी फैसले का समर्थन करने की बात कही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News