जस्टिस लोया के बेटे ने कहा- मेरे पिता की मौत पर न हो राजनीति

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 09:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के विशेष जज बी एच लोया की रहस्यमयी मौत पर जारी विवाद और राजनीति के बीच उनके पुत्र अनुज लोया ने रविवार को कहा कि पिता (जज लोया) की मौत को लेकर परिवार को कोई संदेह नहीं है।

अनुज की ओर से बोलते हुए परिवार के एक सदस्य ने कहा कि कई लोग इस संबंध में उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं जो सही नहीं है। वकील और एनजीओ परिवार को परेशान करना बंद करें। अनुज के वकील ने कहा कि इस मामले को किसी भी तरह के विवाद में न घसीटा जाए और न ही इसका राजनीतिकरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि किसी को कोई संदेह न रहे इसलिए अनुज मीडिया के सामने आए हैं। अनुज लोया ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई शक नहीं है इसलिए किसी जांच की जरुरत नहीं है। अनुज लोया ने कहा कि पिता की मौत के समय मैं केवल 17 वर्ष का था और मुझे ज्यादा कुछ पता नहीं था।

गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई जज बी एच लोया ने की और नवंबर 2014 में नागुपर में उनकी आकस्मिक मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News