आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाने के उपाय खोजें वैज्ञानिक: मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष को प्रगति और समृद्धि की कुंजी करार देते हुए वैज्ञानिकों का आम आदमी की जिंदगी में बदलाव करने वाले उपाय खोजने का आह्वान किया है। मोदी ने आज यहां केंद्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सरकार की प्राथमिकता यह है कि इनका इस्तेमाल देश की समस्याओं को हल करने में किया जाय।

देश की चुनौतियों से निपटने में वैज्ञानिकों की क्षमता पर भरोसा जताते हुए मोदी ने अधिकारियों से आजादी के 75वें वर्ष 2022 तक के लिए ठोस लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News