महाराष्ट्र सरकार का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, 1.5 लाख तक का कर्ज माफ

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 05:00 PM (IST)

मुंबईः किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आज महाराष्ट्र सरकार ने सूबे के किसानों का डेढ़ लाख रुपए तक का लोन माफ कर दिया है। फडणवीस सरकार के इस फैसले से 90  फीसदी किसानों को राहत मिलेगी। किसानों के लोन माफ करने की इस योजना को छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि सम्मान नाम दिया गया है। हालांकि फडणवीस सरकार के इस फैसले से सरकारी कोष पर 34 हजार करोड़ रुपए का बोझ आएगा।

90% किसानों को फायदा
सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने आज किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया। फड़नवीस ने कहा कि इससे 90 फीसदी किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा।

सरकार को मिला था अल्टीमेट
शेतकारी संगठन के राजू शेट्टी ने सरकार को अल्टीमेट दिया था कि अगर 25 जुलाई से पहले किसानों का लोन माफ नहीं हुआ तो वे बड़े पैमाने और ताकत के साथ सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि इस मुद्दे पर शिवसेना ने भी सरकार को घेरा था हालांकि राज्य में शिवसेना और भाजपा की सरकार है। शिवसेना ने भी मांग रखी थी कि किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News