चीन को दी बंदरगाह, अब भारत को मिलेगा श्रीलंका का हंबनटोटा एयरपोर्ट!

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 01:51 AM (IST)

नई दिल्ली: हंबनटोटा बंदरगाह को लेकर चीन के साथ हुई डील के बाद अब श्रीलंका हंबनटोटा एयरपोर्ट भारत को दे सकता है। सामरिक तौर पर अहम हंबनटोटा बंदरगाह का 70 प्रतिशत हिस्सा श्रीलंका ने चीन की फर्म को दे दिया था। अब श्रीलंका की सरकार इसी बंदरगाह के पास बने हुए एयरपोर्ट का संचालन भारत को सौंपने पर विचार कर रही है।

 

हंबनटोटा में मताला राजपक्षे इंटरनैशनल एयरपोर्ट काफी समय से घाटे में चल रहा है। इसे चीन ने बनाया था लेकिन घाटे की वजह से कोलंबो अभी तक चीन के एग्जिम बैंक का कर्ज नहीं चुका पाया है। इस एयरपोर्ट को भारतीय फर्म को सौंपने के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक प्रस्ताव श्रीलंकाई सरकार की कैबिनेट को सौंप दिया है। अगर भारत को यह ऑर्डर मिल जाता है तो यह साफ  संकेत होगा कि श्रीलंका की सरकार नई दिल्ली और पेइङ्क्षचग के साथ संतुलन बनाए रखना चाहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News