सुषमा ने अमरीका में उठाई मांग, पाक-उत्तर कोरिया एटमी समझौतों की हो जांच

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 06:27 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीका में US और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर कोरिया के एटमी समझौतों की जांच करने की मांग की। उन्होंने ये भी देखने को कहा कि नॉर्थ कोरिया के रिश्ते किसके साथ हैं और कौन सा देश इसके लिए जिम्मेदार है। सुषमा स्वराज का इशारा  पाकिस्तान की तरफ था। बता दें कि उत्तर कोरिया ने 3 सितंबर को छठा एटमी टेस्ट किया था और 15 सितंबर को जापान के ऊपर से इंटरकॉन्टिनेंटल रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) दागी थी।

बता दें कि सुषमा स्वराज यूएन जनरल असेंबली के 72nd सेशन में हिस्सा लेने अमरीका दौरे पर गईं हैं। विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, "सुषमा ने नॉर्थ कोरिया के ताजा घटनाक्रम पर चिंता जताई। सुषमा स्वराज ने न्यूयॉर्क में अमरीकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन और जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात  की । इस दौरान तीनों देशों ने चीन से विवाद के शांतिपूर्ण हल पर भी सहमति जताई। साथ ही ये भी कहा कि सभी को अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News