भारत की PAK काे दाे टूक, 2003 के संघर्षविराम समझौते का करे सम्मान

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में बताया है कि जम्मू कश्मीर में उसकी ओर से की जा रही फायरिंग आतंकवादियों को कवर फायर है और उसे 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करते हुए गोलाबारी तुरंत बंद करना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह को कल और आज तलब किया गया और उन्हें भारत की ओर से होने वाली कथित गोलाबारी पर विरोध जताया है।   

उन्होंने कहा कि भारत ने भी पाकिस्तान को लिखित में दो टूक शब्दों में बता दिया है कि नियंत्रण रेखा पर फायरिंग भारत की ओर शुरू नहीं हुई है। पाकिस्तान की चौकियों से फायरिंग शुरू हुई है और वहां आतंकवादियों की मौजूदगी भी देखी गई है। यानी पाकिस्तानी चौकियों से उन्हें कवर फायर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल पाकिस्तान की ओर से 240 बार संघर्षविराम उल्लंघन हुआ है जिनमें अनेक नागरिक एवं सैनिक शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सलाह है कि वह 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करे तथा सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर शांति एवं स्थिरता बनाये रखे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News