सुरक्षाबलों के ‘कासो’ के दौरान बाप-बेटा गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 06:45 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बांडीपुरा जिला के विजपारा हाजिन गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार मोहम्मद अयूब लोन और उसके बेटे यावर लोन निवासी विजपारा को रात भरे चले कासो के दौरान पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि सेना के 13 आरआर, पुलिस के एसओजी और सीआरपीएफ ने विजपारा गांव में आतंकियों की मोजूदगी के  बारे में खुफिया सूचना के आधार पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने कहा कि अभियान पूरी रात चला और आज सुबह लगभग सुबह 7 बजे समाप्त हो गया।


इस बीच पुलवामा जिला में अवंतिपूरा कस्बे के बेगपुरा गांव में हिजबुल कमांडर रियाज नाइकु सहित 2-3 आतंकियों के बारे में जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News