दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कर्नल घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 11:51 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज देर रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।  आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पुलवामा के काकापोरा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सेना और राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

 

इस बीच सुरक्षा बल जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छुपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायीं और मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक कर्नल घायल हो गया जिसे पास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके की ओर रवाना किया गया है ताकि घेराबंदी करके आतंकवादियों को भागने से रोका जा सके। अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News