1984 सिख विरोधी दंगे: दिल्ली सरकार ने 2000 पीड़ित परिवारों के बिजली बिल किए माफ

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगे के पीड़ित 2000 से ज्यादा परिवारों के लंबित बिजली बिल माफ करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की एक बैठक में यह फैसला किया गया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि फैसले से करीब 2274 परिवारों को फायदा होगा और इससे खजाने पर करीब 13 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि 400 इकाई प्रति महीने की खपत वाले कनेक्शंस के लिए दिल्ली सरकार की मौजूदा छूट योजना का लाभ परिवारों को दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इन परिवारों को ऐसे मामलों में आधी बिजली दर का फायदा क्यों नहीं दिया जा रहा। दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि रघुवीर नगर, तिलक विहार, जनकपुरी समेत अन्य पुनर्वास कॉलोनियों में रहने वाले दंगे के पंजीकृत पीड़ितों का बिल माफ किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News