पत्नी ने फेसबुक पर बयां किया अपना दर्द, पुलिस ने बेकसूर पति काे बेरहमी से पीटा!

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस काे शर्मसार कर देने वाला एक मामला साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाली मेघा गुप्ता और उनके पति अमित गुप्ता की जिंदगी में अचानक कुछ एेसा हुअा, जिसने इस दंपत्ति को अंदर तक हिलाकर रख दिया। मेघा के पति को नशे में धुत कुछ पुलिसवालाें ने बेरहमी से पीटा। इस पाेस्ट काे अाश्मिा गुप्ता के फेसबुक प्राेफाइल से शेयर किया गया है। अपने फेसबुक पोस्ट में मेघा ने लिखा, 18 मई काे जब उनके पति पंजाबी बाग़ सी अपने घर वापस आ रहे थे, तभी अचानक रॉन्ग साइड से आ रही एक पुलिस वाले की बाइक से उनकी कार की टक्कर हो गई। वो पुलिसवाला नशे में धुत था जिस कारण वो अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया और मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर गया। मेरे पति तुरंत कार से बाहर निकेल और देखने लगे कि कहीं उसको कोई चोट तो नहीं आई। लेकिन वो पुलिसवाला मेरे पति पर ही बरस पड़ा और उसने दूसरे पुलिसकर्मियों को भी बुला लिया।
PunjabKesari

मेरे पति की दलील सुने बिना वो लोग उन्हें प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन ले गए, जहां मेरे पति के हाथ बांधकर उन्हें बेरहमी से पीटा गया। कुछ देर बाद वो उनको अम्बेडकर अस्पताल लेकर गए और वहां उनका मेडिकल चेकअप करवाया। इसके बाद वो दोबारा मेरे पति को पुलिस स्टेशन ले गए और लाठी-डंडों और बेल्टों से उनकाे पीटा। दूसरे दिन सुबह 6:00 बजे उन्होंने मेरे पति को अपने भाई को कॉल करने के लिए कहा और उनको छोड़ने के लिए 1 लाख रुपए की मांग की। बहुत मिन्नतें करने के बाद आख़िरकार  60000 रुपए में मेरे पति को छोड़ा। पुलिस स्टेशन के सभी सीसीटीवी फुटेज दुर्वव्हार के सबूत हैं, जिनमें साफ़-साफ़ दिख रहा था कि इन पुलिस वालों ने इन मेरे पति के साथ किस तरह अमानवीय व्यवहार किया था। पुलिस के इस दुर्व्यवहार की बार-बार शिकायत करने के बाद भी इन भ्रष्ट पुलिस वालों के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। प्लीज़ मेरे पति को न्याय दिलवाने के लिए मेरी मदद करिए। इस घटना की शिकायत करने के बाद मेरे परिवार पर मामले को वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News