हाई वोल्ट तारों की चपेट में आई बस, चालक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 01:01 PM (IST)

झारखंडः सदर थाना क्षेत्र के भुशुर गांव के पास ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से बस के चालक दिलीप सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अतिरिक्त 4 यात्री भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एन एच 75 सड़क पर जाम होने केे कारण बसें भुशुर गांव से निकल रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना बस के ऊपर पड़े फोल्डिंग खटिया के कारण हुई है। खटिया के हाई टेंशन तारें में फंसने से तारें टूट गई। बस चालक ने बस से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन वह तारों में फंस गया। करंट इतना तेज था कि चालक की वही मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है।     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News