बाबरी मामला: CBI पर सवाल उठाने पर BJP ने कटियार को किया तलब

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता विनय कटियार के बयान से उनकी पार्टी नाराज बताई जा रही है। कटियार ने बाबरी मामले में सीबीआई की सक्रियता को लेकर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया था। सूत्रों के मुताबिक भाजपा महासचिव राम लाल ने इस मामले में उन्हे तलब किया। राम लाल ने कटियार से कहा कि उन्हें विवादित बयान देने से बचना चाहिए।


सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार सहित पार्टी के 13 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने की सीबीआई की याचिका को स्वीकार कर लिया। इस पर कटियार ने कहा था कि सीबीआई ने साजिश रची है, वह छुट्टा सांड है। इसके साथ ही भाजपा नेता ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के उस बयान का भी समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने आडवाणी के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश करार दिया था। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची है, ताकि वह राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News