1984 सिख दंगा: सज्जन कुमार के खिलाफ हाजिर नहीं हो सके गवाह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2015 - 05:06 PM (IST)

 

न्यूयार्क: 1984 सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ सीबीअआई केस में कोर्ट के सामने अभियोजन पक्ष के गवाह हाजिर नहीं हो सके।

इससे पहले न्यूयॉर्क में अमेरिका की एक संघीय अपीली अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ डिस्ट्रिक कोर्ट के पूर्व आदेश पर मुहर लगाते हुए यह मामला खारिज कर दिया था। अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि उचित विचार-विमर्श के बाद डिस्ट्रिक कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि 2013 में सिख मानवाधिकार संगठन ''सिख फॉर जस्टिस'' (एसएफजे) ने सोनिया गांधी के खिलाफ दंगे के दौरान हिंसा में शामिल रहे कांग्रेस नेताओं को बचाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News