आखिर इंद्राणी मुखर्जी ने कबूला, शीना की हुई हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2015 - 09:01 AM (IST)

मुंबई/कोलकाता: शीना बोरा हत्याकांड मामले एक और नया मोड़ आ गया है। कल तक शीना बोरा की मां  और आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी कह रही थी कि उसकी बेटी जिंदा है लेकिन उसने अब कबूल लिया है कि शीना की हत्या हुई है। एक न्यूज चैनल ने इस बात का दावा किया। आपको बता दें कि इंद्राणी से पूर्व उसके  ड्राइवर श्याम राय और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना ने भी आरोपों को कबूल लिया था।

बहुुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने खुलासा किया कि शीना का शव उसने और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना ने कार में अपने बीच में ही रखा था। पुुलिस को संदेह है कि इंद्राणी और संजीव ने यह कार रायगढ जाने के लिये किराये पर ली थी। पुुलिस सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी ने बताया कि रायगढ जाते समय कार की पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने शीना का शव अपने बीच में ही रखा था ताकि नाकाबंदी के दौरान पुलिस को कोई शक नहीं हो।

इंद्राणी ने कहा कि 24 अप्रैल 2012 को शीना की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को एक सूटकेस में डालकर उसे कार की डिक्की में रख दिया था। कार को उसके तीसरे पति और स्टार इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर मुखर्जी के गैरेज में खडा किया था।दूसरे दिन इंद्राणी, संजीव और कार चालक श्याम राय ने सूटकेस से शव को निकाला।

इंद्राणी और संजीव कार की पिछली सीट पर बैठे और नाकाबंदी के भय से शव को अपने बीच ही  रखा । इसके बाद शव को रायगढ जिले के जंगल में फेंक दिया गया।  मुंबई में बांद्रा की एक अदालत ने कल इंद्राणी, संजीव और श्याम की पुलिस रिमांड की अवधि पांच सितंबर तक बढा दी थी।

वहीं शीना हत्याकांड में इंद्राणी का हाथ होने बात जानने के बाद शीना के जैविक पिता सिद्धार्थ दास मीडिया के सामने आए और कहा कि अगर इंद्राणी गुनहगार है तो उसे फांसी पर चढ़ाओ। वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने रायगढ़ से बरामद शीना के अवशेषों को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेज दिया है। सिद्धार्थ से पूछताछ के लिए एक टीम कोलकाता रवाना हुई है।

स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी की 25 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद पहली बार सिद्धार्थ मीडिया के सामने आए। उन्होंने कोलकाता में मीडिया से कहा कि इंद्राणी से वह पहली बार गुवाहाटी के कॉलेज में मिला। इसके बाद दोनों करीब आ गए। इंद्राणी से न तो कानूनी तौर पर उनकी शादी हुई, न ही मंदिर में। वे दोनों 1986 से 1989 तक तीन साल लिव-इन रिलेशन में थे। तभी शीना और मिखाइल का जन्म हुआ।

शीना की हत्या का मामला अखबारों और टीवी चैनल से पता चला। सिद्धार्थ ने कहा कि वह डीएनए टेस्ट के लिए भी तैयार है और पुलस की जांच में हर संभव मदद भी करेगा। गौरतलब है कि इस केस में मुंबई पुलिस ने इंद्राणी के साथ ही उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय को भी गिरफ्तार किया है। तीनों पांच सितंबर तक पुलिस हिरासत में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News