भक्तों के लिए खुशखबरी, 60 दिनों तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 07:41 AM (IST)

नई दिल्ली: बाबा बर्फानी के दर्शन की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। श्राइन बोर्ड ने वर्ष 2018 के लिए प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआत 28 जून से होगी और यह 26 अगस्त 2018 को खत्म होगी। यह यात्रा इस साल 60 दिनों तक चलेगी। 
PunjabKesari
जानकारी मुताबिक इस बार यात्रियों की सुविधाओं के खास इंतजाम किए जाएंगे। अमरनाथ की पवित्र गुफा दक्षिणी कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। पिछले साल इस यात्रा के लिए 2.30 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पुलिस, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ को मिलाकर यहां 35,000 से 40,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। 
PunjabKesari
एक नजर पिछली यात्राओं परः

साल यात्रा अवधि यात्रियों की संख्या
2009 15 जून से 5 अगस्त 3.81 लाख
2010 1 जुलाई से 24 अगस्त 4.56 लाख
2011 29 जून से 13 अगस्त 6.35 लाख
2012 25 जून से 2 अगस्त 6.20 लाख
2013 28 जून से 21 अगस्त 3, 53, 969
2014 28 जून से 10 अगस्त 3,72,909
2015 2 जुलाई से 29 अगस्त 3,52,771
2016 2 जुलाई से 18 अगस्त 2,20,490
2017 29 जून से 7 अगस्त 2,60,003
2018 28 जून से 26 अगस्त ------------

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News