महबूबा ने विधानसभा में दी जानकारी, कश्मीर में दो वर्षों में 363 आतंकी  ढेर

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 04:07 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा में वीरवार को खुलासा किया पिछले दो वर्षों में कश्मीर में 363 आतंकवादी मारे गए जबकि इस दौरान 71 नागरिकों की भी मौत हुई है और 176 को गिरफ्तार किया गया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक सत्त पाल शर्मा के प्रश्र का उत्तर देते हुए सीएम ने कहा कि वर्ष 2016 और 2017 में विभिन्न ऑपरेशनों में 363 आतंकी मारे गए जिनमें 117 स्थानीय और 246 विदेशी थे।


महबूबा ने सदन को बताया कि अल्ट्रा द्वारा 71 नागरिकों को भी मौत के घाट उतारा गया। उन्होंने बताया कि राज्य में सुरक्षाबलों ने 176 आतंकियों को गिरफ्तार किया। महबूबा ने बताया कि इस दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए जिनमें 391 एके राइफल, 182 पिस्तौल, 11 आरपीजी, 3 स्नाइफर राइफल, 39 आईईडी और 638 ग्रेनेड शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News