बीमार बच्चे को लेकर 10 किमी पैदल चली मां, गोद में ही मासूम ने तोड़ दिया दम

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड के गुमला में अस्पताल की लापरवाही के कारण 3 वर्षीय मासूम की जान चली गई। जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने बिमार बच्चे के लिए अस्पताल प्रशासन से एम्बुलेंस की मांग की लेकिन प्रशासन ने एम्बुलेंस देने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह बच्चे को गोद में उठाकर करीब 10 किलोमीटर तक चलती रही। रास्ते में कुछ लोगों ने महिला और बच्चे को देखा और उसकी मदद कर उसे घर भेजा। PunjabKesari

घर पहुंचने से पहले बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से इनकार कर दिया। डा. आरएन यादव ने बताया कि बच्चे का यहां पर इलाज चल रहा था और उसे यहां से कहीं भी रैफर नहीं किया गया लेकिन बाद में हमें पता चला कि बच्चे की मां उसे लेकर यहां से चली गई है। यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल की लापरवाही सामने आई है इससे पहले भी ऐसी कई मामले सामने आ चुके हैं जहां एम्बुलेंस न मिलने के कारण परिवार वालों को परेशानी झेलनी पड़ी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News