ताकतवर के साथ गठबंधन होता है तो कमजोर मिट जाते हैं, जिंदा रहते हैं शक्तिशालीः नेतन्याहू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 09:36 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के छह दिवसीय दौरे पर पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने आज पीएम मोदी के साथ रायसीन वार्ता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने अपने देश के ताकतवर होने के पीछे का राज बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप शक्तिशाली होने पर ही शांति कायम रख पाते हैं।

बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर आप शक्तिशाली लोगों के साथ गठबंधन करते हैं तो कमजोर मिट जाते हैं और शक्तिशाली जिंदा रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप ताकतवर होकर शांति कायम रख पाते हैं, इसलिए हमारे पहले प्रधानमंत्री के समय से पहली जरूरत थी कि अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम शक्ति हासिल करना। 

इस दौरान नेतन्याहू ने व्यापार के क्षेत्र में भारत और इजरायल की चुनौतियों के बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि, 'अगर आप एक आर्थिक शक्ति बनना चाहते हैं, तो आपको करों को कम करके उन्हें आसान बनान होगा। इसके अलावा नौकरशाही में कटौती करनी होगी। भारत और इजरायल दोनों देशों का अहम काम इस नौकरशाही में कटौती करना है ताकि कंपनियां व्यवसाय करने के लिए आगे बढ़ सकें।' 

इजरायली प्रधानमंत्री के भारत दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेतन्याहू की यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आएगी। वहीं, रायसीना वार्ता में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि, 'पीएम नेतन्याहू की भारत यात्रा भारत और इजरायल के 25 वर्षों के कूटनीतिक संबंधों के उत्सव को दर्शाती है।' 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News