सोने-चांदी के कीमतों में तेजी जारी, जानें आज के दाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी तथा डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए चढ़कर तीन सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 30,075 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। तीन सप्ताह बाद पीली धातु 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार निकली है।

चांदी भी 380 रुपए की छलाँग लगाकर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम रही। यह आठ सप्ताह से अधिक का इसका उच्चतम स्तर है। सोना-चांदी लगातार चार कारोबारी दवस मजबूत हुये हैं। इस दौरान सोने के दाम 390 रुपए प्रति दस ग्राम और चाँदी के 1,030 रुपए प्रति किलोग्राम चढ़े हैं। 

विदेशी बजारों में सोना हाजिर 10.55 डॉलर उछलकर 1,285.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोया वायदा 2.70 डॉलर की तेजी के साथ 1,290.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.23 डॉलर चढ़कर 16.57 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News