पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का प्रयासः पेट्रोलियम मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 07:40 PM (IST)

उज्जैन: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को कहा हमारी कोशिश है कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाया जाए और इस पर केंद्र और राज्यों के बीच जल्द सहमति बन सकती है।

प्रधान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘हम कोशिश कर रहे हैं कि पेट्रोल, डीजल और केरोसिन को भी जीएसटी के तहत किया जाय और उम्मीद है जीएसटी परिषद में जल्द ही इस पर सहमति बनेगी।’’ केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में सभी राज्यों के प्रतिनिधि हैं।  

पेट्रोल की बढ़ती कीमत के सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में जब-जब पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं तब तब पेट्रोल के दामो में वृद्धि होती है और राज्य सरकारें अपने अनुसार पेट्रोल की कीमत पर टैक्स लगाती हैं।

इससे पहले प्रधान ने उज्जैन में विश्वप्रसिद्ध भगवान महाकांल मंदिर में अभिषेक और पूजन किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News