जम्मू यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टैस्ट में 12 प्रतिशत छात्रों का इजाफा

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 04:50 PM (IST)

जम्मू : जम्मू यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रैजुएट, पी.जी. डिप्लोमा और अंडर ग्रैजुएट में दाखिले के लिए आयोजित एंट्रैंस टैस्ट (जे.यू.ई.टी.) मंगलवार को संपन्न हो गया।  गौरतलब है कि जम्मू यूनिवर्सिटी मेन कैम्पस/ऑफ साइट कैम्पसों और जम्मू, कठुआ, ऊधमपुर, किश्तवाड़, भद्रवाह, राजौरी, पुंछ, श्रीनगर, लेह व दिल्ली के मान्यता प्राप्त कालेजों में अकादमिक सत्र-2017 के लिए एंट्रैंस टैस्ट आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में दाखिले के इच्छुक लड़के एवं लड़कियों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष एंट्रैंस टैस्ट के लिए 12321 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से 10566 पी.जी./पी.जी. डिप्लोमा कोर्स के लिए, जबकि 1755 अंडर ग्रैजुएट कोर्सों हेतु अप्लाई किया गया। 

 


जम्मू यूनिवर्सिटी के अनुसार गत वर्ष 10984 आवेदकों ने एंट्रैंस टैस्ट दिया थे, जिसमें 9153 पी.जी./पी.जी. डिप्लोमा कोर्स के थे। वहीं 8131 अंडर ग्रैजुएट कोर्सों के लिए टैस्ट दिए गए। इन आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष एंट्रैंस टैस्ट में 12 प्रतिशत उम्मीदवारों की बढ़ौतरी हुई है। मंगलवार को एंट्रैंस टैस्ट के अंतिम दिन जम्मू यूनिवर्सिटी में सुबह 11 बजे टैस्ट शुरू हुआ, जोकि 1.30 बजे संपन्न हुआ। फ्लाइंग स्क्वायड, ऑब्जर्वर, कॉलेजों के प्रिंसिपलों, विभिन्न केंद्रों के सुपरिंटैंडैंटों और स्टाफ की निगरानी में टैस्ट लिए गए। एंट्रैंस टैस्ट को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन ने योगदान दिया। पहली बार दिल्ली में भी सैंटर बनाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News