यमन: आत्मघाती हमले में 10 से अधिक लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 12:58 AM (IST)

अदीन: दक्षिणी यमन के अदीन में शनिवार को दो आत्मघाती कार हमलों में दस से अधिक लोग हताहत हुए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी तथा स्थानीय डॉक्टर के अनुसार दक्षिण-पश्चिम अदीन के आतंकवाद निरोधक दस्तों के शिविरों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने हमला किया। जुम्हूरिया अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में पांच शव लाए गए हैं जिनमेंं अधिकतर सैनिक हैं। अस्पताल में अनेेक घायलों को भी लाया गया है। 

आईएस ने ली हमलों की जिम्मेदारी 
यमन के दक्षिण शहर अदीन में शनिवार को हुए दो आत्मघाती कार हमलों की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। आईएस की अमाक संवाद समिति ने यह जानकारी दी है। संवाद समिति ने बताया कि दस शहीदी अभियान में सेना के आतंकवादी निरोधक दस्ते को निशाना बनाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News